spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कानपुर में थाने के पास छात्रा से लूट:पीड़िता बोली-3 लुटेरों ने धक्का देकर सड़क पर गिराया, मोबाइल लूटा; पुलिस ने फोन गिरने की रिपोर्ट लिखी

कानपुर के चकेरी थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े छात्रा से लूट हुई है। यहां बाइक सवार तीन लुटेरों ने पहले छात्रा को धक्का सड़क पर गिराया। फिर मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सड़क पर गिरने से छात्रा घायल हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक्शन लेने की बजाय लूट के मामले में मोबाइल गिरने की तहरीर ली। इसके बाद छात्रा और उसके परिजनों को बगैर किसी कार्रवाई के लौटा दिया।

HAL कॉलोनी ट्यूशन पढ़ाने गई थीं छात्रा
पीड़िता का नाम साक्षी है। वह चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर की रहने वाली है। उसने रोते हुए बताया, ”रविवार शाम को मैं HAL कॉलोनी ट्यूशन पढ़ाने गई थी। ट्यूशन पढ़ने के बाद मैं पैदल घर लौट रही थी, तभी HAL कॉलोनी के पास पीछे बाइक सवार तीन युवकों ने मुझे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। फिर मोबाइल लूटकर रामादेवी चौराहे की तरफ भाग गए। सड़क पर गिरने से मुझे चोट आई है। मुझे रोता देख आस-पास के लोगों ने मेरे परिजनों और पुलिस को फोन पर सूचना दी।”

साक्षी सिंह ने बताया, ”मौके पर पहुंचे दरोगा मेरे पिता राजेश को लेकर थाने पहुंचे। उनकी दी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय मोबाइल गिरने की तहरीर मांगी। उन्होंने विरोध किया तो कहा कि आप गिरने की तहरीर दे दो, हमारी टीम लुटेरों की अरेस्टिंग करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद लूट की तहरीर बदलवा कर ले ली।”

थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर गिरने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अगर तहरीर बदलवाई गई है, तो मामले की जांच की जाएगी। दोषी दरोगा या पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी।

आरोप है कि पुलिस ने जबरन मोबाइल गिरने की लिखवाई तहरीर।

शहर में फिर सक्रिय हुए लुटेरे
कानपुर में सिर्फ चकेरी में ही छात्रा से लूट की वारदात नहीं हुई। साउथ सिटी में महिला के झाले लूट लिया। कल्याणपुर और बर्रा में मोबाइल लूट हुई। बीते 15 दिनों में एक बार फिर कई लूट की वारदात हुई। इससे साफ है कि त्योहार से पहले लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चकेरी में छात्रा से लूट के आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles