कानपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी को तंमचा लगाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में चार लाख रुपए थे, जो दो शराब ठेकों साढ़ व तिलशहरी से बिक्री का पैसा लेकर घर आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं घटना के चौबीस घंटे बीतने को हैं लेकिन महाराजपुर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
महाराजपुर के पुरवामीर निवासी प्रेम नारायन गुप्ता के साढ़ व तिलशहरी में शराब ठेके हैं। प्रेम नारायन गुप्ता, वे अक्सर तीन दिन चार दिन की बिक्री का पैसा लेकर आते हैं। रविवार को प्रेम नारायण सुबह पहले नरवल होते हुए साढ़ गए और वहां से बिक्री का करीब तीन लाख 91 हजार रुपये लेकर तिलशहरी के शराब ठेके पर आ गए। यहां से वे पैसा लेकर बाइक से तिलशहरी गांव के बाहर निकले ही थे कि बाइक सवार दो लोगों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक रोक दी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़े।इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया और गोली मार देने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दिनदहाड़े चार लाख की लूट की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर सहित कई थानों का फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गया।
एसएचओ ने दी जानकारी
महाराजपुर इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि बाइक सवारों का जो हुलिया बताया गया है उससे मिलते हुए एक बाइक सवार तिलशहरी में एक घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट हुई है। सर्विलांस टीम एक्टिव है। उस दौरान सारे मोबाइल फोन के लोकेशन भी देखे जा रहे हैं। पुलिस की कई टीम लगी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।