कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। होली के त्योहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों व लगेज की चेकिंग की गई। डॉग स्क्वॉयड के साथ ट्रेनों के अंदर भी चेकिंग की गई ।
त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के रखे लगेज की चेकिंग की गई। जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कानपुर सेंट्रल पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यात्रियों से पूछताछ भी की गई। रेलवे पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉयड भी मौजूद रहा। आने जाने वाली ट्रेनों के अंदर भी ले जाया गया। प्लेटफॉर्म पर जब ट्रेन पहुंची तो उसके अंदर आरपीएफ, जीआरपी पुलिसकर्मी सहित डॉग स्क्वॉयड भी अंदर गए और लगेज संदिग्ध लगने पर कई लोगों से पूछताछ की गई।
लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया यात्रियों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है खासकर त्यौहार के वक्त ऐसी संभावनाएं बढ़ जाती हैं, कि अराजक तत्व माहौल को खराब करने के लिए हरकत कर सकते हैं।इसलिए ट्रेनों के अंदर भी चेकिंग की जा रही है ।अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है या उसके पास जरूरत से ज्यादा लगेज है तो ऐसे में उससे पूछताछ भी की जा रही है ।
त्योहारों को लेकर अभियान चलाया जाता है
रेलवे पुलिस के अधिकारी RPF INSPECTOR ने बताया कि अभियान त्योहारों पर तो चलाया ही जाता है । साथ ही एक निश्चित अंतराल के बाद सेंट्रल स्टेशन पर चेकिंग होती रहती है ।त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा सतर्कता बढ़ती जा रही है सेंट्रल स्टेशन पर पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र भी लगा रखे हैं ।होली के बाद तक यह अभियान चलता रहेगा । क्योंकि अराजक तत्व भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं ।