कानपुर में सड़क किनारे खेल रही दो साल की बच्ची को जेसीबी ने कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद जेसीबी ड्राइवर फरार हो गया। घटना के बाद मजदूरों ने हंगामा कर दिया। करीब एक घंटे तक तनातनी की स्थिति रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।
ये हादसा माधवबाग स्थित एचबीएफ ईंट भट्ठे के पास हुआ है। यहां पर छत्तीसगढ़ निवासी मजदूर रमेश की बेटी पीहू (02) घर के बाहर खेल रही थी। परिजन ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। जेसीबी चालक कोयला भरने के लिए स्टार्ट कर बैक कर रहा था, तभी पीहू पहिये के नीचे आ गई। पीड़ित परिवार ने आरोपी जेसीबी ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है।



