बताया जा रहा है कि, पंजाब की भारी पुलिस फोर्स इस वक्त अमृतपाल के पीछे पड़ी है और इस दौरान उसके करीब 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल के इन साथियों को जालंधर के शाहकोट मलसियां में पुलिस ने दबोचा है। वहीं अमृतपाल की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस के एक्शन से अमृतपाल और उसके साथियों में इस समय अफरा-तफरी का माहौल है।