spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

गाजियाबाद में छात्र पर पिटबुल का अटैक:सड़क पर गिराकर हाथ-पैर और कमर पर नोंचा; साहिबाबाद थाने में डॉग मालिक पर FIR

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में घर के बाहर खेल रहे 9 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। बच्चे के हाथ, पैर और कमर पर दांत गड़ा दिए। बच्चे के पिता ने थाना साहिबाबाद में पिटबुल मालिक के खिलाफ FIR कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है।

साहिबाबाद क्षेत्र के डीएलएफ में पिटबुल के हमले में 9 साल का छात्र निरीक्ष कई जगह से चोटिल हो गया।

जमीन पर गिरने के बाद भी डॉगी ने बच्चे को नहीं छोड़ा
साहिबाबाद इलाके के DLF ए-ब्लॉक में अजय गर्ग रहते हैं। इनका 9 वर्षीय बेटा निरीक्ष दिल्ली के एक स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। निरीक्ष शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया। निरीक्ष जमीन पर गिर गया। फिर भी पिटबुल ने उसको नहीं छोड़ा और नोंचता रहा। बामुश्किल छूटकर बच्चा रोता हुआ अपने घर पहुंचा।

आरोप कि शिकायत पर पिटबुक मालिक ने की अभद्रता
अजय गर्ग का कहना है कि जब वो पिटबुल मालिक के घर गए तो उसने उल्टा अभद्रता की। बताया जा रहा है कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके बाद अजय गर्ग ने इस मामले में पिटबुल मालिक मोरिश टूनी पर थाना साहिबाबाद में आईपीसी सेक्शन-289 में मुकदमा दर्ज कराया है।

नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुज का कहना है कि इस मामले में हमारी टीम आज मौके पर जाकर जांच करेगी कि पिटबुल का रजिस्ट्रेशन है अथवा नहीं और उसे वैक्सीनेट किया है या नहीं। अगर कुछ भी नियम विरुद्ध मिलता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles