गाजियाबाद में गुरुवार रात तीन अग्निकांड हुए। बंद पड़ी फैक्ट्री में आग लग गई। दूसरी जगह चार झुग्गी-झोपड़ियां जल गईं। जबकि तीसरी जगह पारिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने पाइप निकालकर सिलेंडर में आग लगा दी, जिसकी चपेट में आकर 10 लोग झुलस गए। फायर फाइटर्स आधी रात तक दौड़ते रहे। हालांकि सभी जगहों पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
पारिवारिक विवाद में पाइप निकालकर सिलेंडर में लगाई आग
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के तिलकराम कॉलोनी में गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में सिलेंडर फट गया है और कुछ लोग घायल हैं। इस टीम पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि सुरेश नामक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह में पाइप निकालकर सिलेंडर में आग लगा दी। आग बढ़ने से परिवार के सात लोग झुलस गए। आग को बुझाने आए तीन पड़ोसी युवक भी उसकी चपेट में आ गए। सभी को दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि सिलेंडर फटने की सूचना गलत पाई गई।

झुग्गी में आग से एक बच्चा झुलसा
नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव सिहानी में गुरुवार रात साढ़े 10 बजे कुछ झुग्गियों में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पलभर में भड़क गई और सिलेंडर फटने जैसी आवाजें आईं। एक किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें आसमान में देखी गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मौके पर चार फायर टेंडर रवाना किए गए। उन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में करीब चार झुग्गियां जल गईं। जबकि आग की चपेट में आकर एक बच्चा झुलसा है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कूड़े में आग लगी हुई थी, जो बढ़कर झुग्गियों तक जा पहुंची।

दीवार तोड़कर घुसे फायर टेंडर, तब बुझी फैक्ट्री की आग
साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बंद पड़ी BPL फैक्ट्री में भी गुरुवार को आग लग गई, जो करीब चार घंटे में बुझ पाई। फायर फाइटर्स ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि फैक्ट्री बंद है, इसलिए वहां के सभी एंट्री पॉइंट्स बंद थे। ऐसे में पहले बुलडोजर से दीवार तुड़वाई गई और फिर फायर टेंडर अंदर दाखिल हो पाए। सीएफओ ने बताया कि करीब चार घंटे में आग पर पूरी तरह कंट्रोल कर लिया गया है। यहां पर तैनात गार्ड से पूछताछ करने पर पता चला कि ये फैक्ट्री साल-2002 से बंद पड़ी हुई है। गुरुवार को यहां पर वेल्डिंग मशीन से स्क्रैप को काटा जा रहा था। इस वजह से चिंगारी भड़की और आग लग गई।