गाजियाबाद में भिक्षा मांग रहे एक युवक की पिटाई की गई। घरों में गलत नजर से झांकने के शक में उसको थप्पड़ और डंडे मारे गए। तलाशी लेकर बार-बार नाम जानने का प्रयास किया। कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने हिन्दू रक्षा दल के मंडल संयोजक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि भिक्षुक के मुस्लिम होने का शक था, सिर्फ इसीलिए उसको टारगेट बनाकर पीटा गया है।