spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

गोरखपुर में प्रेमी ने दूल्हे को घर बुलाकर पीटा:प्रेमिका संग इंगेजमेंट करने से नाराज था, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां इंगेजमेंट के बाद दूल्हे को फोन कर लड़की के प्रेमी ने पहले शादी से इनकार करने के लिए कहा। उसने बताया, उसका लड़की से चार साल से अफेयर चल रहा है। जिस दिन तुम्हारी इंगेजमेंट चल रही थी, उस दिन तुम्हारी होने वाली पत्नी मेरे साथ कमरे में थी। जब दूल्हे ने इसका सबूत मांगा तो उसने दूल्हे को इंदौर से गोरखपुर बुला लिया। यहां आने पर दूल्हे और उसके भाई को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा।

प्रेमी ने दूल्हे के गले से चेन भी छिन लिया। जब दोनों भाई बेहोश हो गए तो प्रेमी वहां से भाग निकला। घटना शाहपुर इलाक के गायत्री नगर की है। होश आने पर दोनों भाई शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शाहपुर मधूप मिश्रा ने बताया, केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

18 जनवरी को हुई थी इंगेजमेंट
मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले संदीप पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, उनके बड़े भाई प्रदीप पांडेय गोरखपुर में रामगढ़ताल इलाके के बड़गों रूस्तमपुर में रहते हैं। बड़े भाई ने ही संदीप की शादी शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक युवती से तय कराई। 18 जनवरी को दोनों की इंगेजमेंट बेलीपार के मधुबन होटल से हुई।

सबूत देने के लिए गोरखपुर बुलाया
इसके बाद 17 फरवरी को प्रवीण गौड़ नाम के व्यक्ति ने संदीप को व्हाट्सएप मैसेज कर कहा, उसकी होने वाली पत्नी से प्रवीण का 4 साल से अफेयर चल रहा है। इंगेजमेंट के दिन भी वह होटल में मौजूद था। जिस वक्त इंगेजमेंट हो रहा था, उस वक्त तुम्हारी होने वाली पत्नी मेरे साथ कमरे में थी। जब संदीप ने प्रवीण से इसका सबूत मांगा तो उसने कहा, तुम गोरखपुर आओ। यहां आने के बाद मैं तुम्हें हर एक सबूत दूंगा।

साथियों संग प्रेमी ने कर दिया हमला
प्रवीण के कहने में संदीप गोरखपुर पहुंच गए। यहां आने के बाद बुधवार को वह अपने छोटे भाई कुलदीप के साथ प्रवीण से मिलने उसकी बताई गई जगह शाहपुर इलाके के गायत्री नगर पहुंच गए। आरोप है, वहां पहुंचे तो देखा कि प्रवीण अपने छोटे भाई संदीप, प्रमोद और अपने साथियों अनील, दिलीप और सुनील के साथ मौजूद है। पहुंचते ही प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाईयों पर लाठी- डंडे हमला कर दिया।

चोट लगते ही संदीप का छोटा भाई कुलदीप बेहोश हो गया। आरोप है इस दौरान हमलावरों ने उनकी चेन भी छिन ली। किसी तरह दोनों भाई वहां से बचकर निकले और फिर मदद के लिए पुलिस के पास गए। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles