प्रधान द्वारा अपने ग्राम सभा मे बने पर्सनल शौचालय का भी फर्जी पेमेंट पास करवा लिए हैं
गाँव के ही निवासी राजू ने बताया कि मैंने अपने घर मे अपने पैसे से शौचालय बनवाया था प्रधान ने शौचालय कि फोटो लेकर गए थे और सरकारी शौचालय दिखा कर पेमेंट इम्तियाज कि पत्नी के अकाउंट मे पास करवा लिया है
शौचालय का पेमेंट पास हो गया है प्रधान और इम्तियाज मिलकर पेमेंट बांट लिए हैं
राजू ने बताया प्रधान सईद व सचिव शिव राम सोनकर ने फरीद के घर के पास हैंडपंप ना देकर प्रधान ने हैंडपंप अपनी लड़की के ससुराल मे दें दिया है और बिल मे फरीद के घर के पास हैंडपंप रिबोर दिखाकर पेमेंट पास करवा लिए है
अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार उच्च अधिकारियों के द्वारा सचिव व प्रधान के खिलाफ क्यों नहीं कि जाती कार्रवाई
सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही ना होने से भ्रष्टाचार करने में मनोबल बढ़ता ही जा रहा है