spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

ग्राम सभा असरोगा के प्रधान सईद ने शौचालय में किया घोटाला

प्रधान द्वारा अपने ग्राम सभा मे बने पर्सनल शौचालय का भी फर्जी पेमेंट पास करवा लिए हैं

गाँव के ही निवासी राजू ने बताया कि मैंने अपने घर मे अपने पैसे से शौचालय बनवाया था प्रधान ने शौचालय कि फोटो लेकर गए थे और सरकारी शौचालय दिखा कर पेमेंट इम्तियाज कि पत्नी के अकाउंट मे पास करवा लिया है

शौचालय का पेमेंट पास हो गया है प्रधान और इम्तियाज मिलकर पेमेंट बांट लिए हैं

राजू ने बताया प्रधान सईद व सचिव शिव राम सोनकर ने फरीद के घर के पास हैंडपंप ना देकर प्रधान ने हैंडपंप अपनी लड़की के ससुराल मे दें दिया है और बिल मे फरीद के घर के पास हैंडपंप रिबोर दिखाकर पेमेंट पास करवा लिए है

अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार उच्च अधिकारियों के द्वारा सचिव व प्रधान के खिलाफ क्यों नहीं कि जाती कार्रवाई

सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही ना होने से भ्रष्टाचार करने में मनोबल बढ़ता ही जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles