चांदा कादीपुर रोड पर चौपहिया वाहन ने चार राहगीरों को रौंदा। तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल। चांदा कोतवाली के ईशीपुर गांव के निकट हुई घटना। हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा पहुंचे जिला अस्पताल। महिला मृतकों की डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए, घायल को भेजा गया जिला अस्पताल। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम वंदना पांडे व थानाध्यक्ष। एसपी सोमेन वर्मा बोले, हादसा करने वाले वाहन को जल्द लिया जाएगा हिरासत में। पूरे मामले की चल रही जांच पड़ताल।
चांदा कादीपुर रोड पर चौपहिया वाहन ने चार राहगीरों को रौंदा। तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल।
