spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

चीनीमिल में किसानों के बीच पहुंचे युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह

समस्या निस्तारण होने पर किसानों के चेहरे खिले, किसानों ने पुलकित का जताया आभार।

बुद्धवार को क्षेत्रभ्रमण के दौरान अचानक युवा भाजपा नेता चीनीमिल के किसान यार्ड पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री के समाजसेवी पुत्र पुलकित को देखकर सैकड़ों किसानों का दर्द छलक उठा, किसानों ने चीनी मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग कर डाली। किसानों ने बताया कि चीनीमिल में किसानों को मिलने वाली पर्ची तीन दिन में स्वतः निरस्त हो जा रही है। कभी मजदूर न मिलने तो कभी किसी और कारणों से तीन दिन पर्याप्त नही हो पा रहा है। इसके साथ ही पिछले दो दिनों से बिना किसी नोटिस के ही प्रति ट्राली 2 क्विंटल गन्ने की कटौती का खेल खेला जा रहा है। जबकि मात्र 0.1 प्रतिशत ही कटौती का प्रावधान है। इसके साथ ही किसानों में घटतौली का भी आरोप लगाया। वहीं किसानों ने कहा क्षेत्र के ज्यादातर सेंटर बंद चल रहे हैं। लिहाजा गन्ना ढुलाई का टेंडर लेने वाले ठेकेदार और चीनीमिल प्रशासन द्वारा काश्तकारों को ढुलाई का भाड़ा भी नही दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसान यार्ड में पानी और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर किसानों का दर्द छलक उठा। लिहाजा पुलकित ने तत्काल अपने पिता एवं विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बात की और समस्या से अवगत करवाया। किसानों की समस्या गंभीर देखते हुये विधायक ने भी तत्काल आलाधिकारियों को फोन कर क्लास लगाई और किसानों की समस्या का निराकरण के निर्देश दिए। विधायक विनोद सिंह के निर्देश का असर ये रहा कि चीनीमिल के सीसीओ ने तत्काल समस्या को सुना और सभी के निस्तारण की बात कही। तीन दिन में स्वतः निरस्त होने वाली पर्ची का समय दो दिन लिये बढ़ा कर 5 दिन किया गया। बिना किसी नोटिस के पिछले दो दिनों प्रति ट्रॉली हो रही 2 क्विंटल की कटौती रोकी गई और नियमानुसार कटौती करने की बात कही गई। इसके साथ ही क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सेंटरों को शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। अगर सेंटर किसी कारण वश नही चल पा रहा तो किसानों को उसको भाड़ा दिलवाए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं किसान यार्ड में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिये गन्ना विभाग को निर्देशित किया गया साथ ही नियमित रूप से अलाव जलवाने की बात कही गई। वहीं घटतौली की शिकायत पर विधायक विनोद सिंह के निर्देश पर पुलकित ने स्वयं अपने चार पहिया वाहन की तौल की जो सही पाई गई। लिहाजा घटतौली की शिकायत निराधार निकली। बहरहाल उपरोक्त अन्य शिकायतों पर सीसीओ ने अपनी त्रुटि स्वीकर की और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने की बात स्वीकार की। शिकायतों के निस्तारण के बाद किसानों के चेहरे खिलखिला उठे और उन्होंने विधायक विनोद सिंह के साथ साथ पुलकित का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles