spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जंगलों से घिरे ललितपुर के रजौला गांव में पहुंची स्वच्छ जल की धार |

ललितपुर में मध्य प्रदेश की सीमा से सटा रजौला गांव तीन तरफ से जंगलों से घिरा है। गांव के लोग प्यास बुझाने के लिए तालाबों और दूर-दराज के कुंओं पर आश्रित थे। पीने के पानी की हर एक बूंद के लिए खासकर महिलाओं को कठिन संघर्ष करना पड़ता था लेकिन जल जीवन मिशन के तहत अब गांव में स्वच्छ पेयजल की धार पहुंचने लगी है। पहली बार जंगलों के बीच घिरे गांव के घरों में नल से जल पहुंचने से गांव वालों में खुशियां छाई हैं। नल से स्वच्छ जल मिलने से पानी की कमी दूर हुई है और बड़े बदलाव आए हैं।

बीहड़ क्षेत्रों में गिनती होने के कारण रजौला गांव में बेहद चुनौती भरी परिस्थितियों में रहने वाली आबादी को हर घर में नल से जल मिलने लगा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत रोहिणी डैम से मंडावरा इंटेक वेल में आने वाले रॉ-वाटर का ट्रीटमेंट करके रजौला ओवर हैड टैंक पहुंचाया जा रहा है। यहां से रजौला, गौराकलां, सौरई गांव को पानी सप्लाई की जाती है। मंडावरा इंटेक वेल से ही रजौला से सटे मंडावरा, रणगांव, टिसंगना, छपरौनी, डांगली, जुमियाखेड़ा, पियासा, डोगरा, चोखा, दुरवाड़ा जैसे कई गांव की सात हजार से अधिक आबादी तक स्वच्छ पेयजल की सप्लाई की जा रही है। बता दें कि पानी की कमी इस गांव की बड़ी समस्या थी, पर अब ललितपुर के आखिरी गांव तक जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना पहुंचने से लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है।

स्वच्छ पेयजल पहुंचने से गांव में छाईं खुशियां
रजौला गांव के लोग पीने के पानी की सुविधा पहुंच जाने से काफी खुश हैं। यहां रहने वाली गेंदा, गनपत, संगीता, रानी बताती हैं कि अब दूर-दूर से पानी भरकर लाने की समस्‍या नहीं रही है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले रवी बताते हैं कि बच्‍चों को काफी आराम हो गया है। अब उनका समय पानी भरने में नहीं बीत रहा है। ग्रामीण उनके गांव तक हर घर जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आभार प्रकट कर रहे हैं।

हर घर जल योजना से पीने के पानी के लिए वंचित रहने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार तेजी से पूरा कर रही है। बहुत कम समय में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अथक परिश्रम से लाखों ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का बड़ा काम किया है। इस कार्य में गांव के लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी मिला है। बहुत जल्द बुंदेलखंड क्षेत्र के समस्त गांवों को हर घर जल गांव बनाने के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।
स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles