
निषादों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन। जिला पंचायत मुर्दाबाद के लगाए कलेक्ट्रेट में नारे।
कहा भगवान राम की पार कराया था नाइया। मुझे ही डुबोने में लगा है जिला प्रशासन। हमारे डुबोने पर डूब जायेगी सरकार।
निषादों के प्रदर्शन पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सीपी पाठक।
बाधमंडी को पूर्व की भांति संचालित किए जाने की उठी आवाज।
ज्ञापन के जरिए दर्जनों प्रदर्शनकारी मांग मनवाने के लिए अड़े।