spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डीएम के निर्देश के बाद भी बीएसए ने नही लिया गैर हाजिर शिक्षको के खिलाफ एक्शन. |

डीएम के निर्देश पर एसडीएम बल्दीराय के निरीक्षण में गायब मिले थे डेढ़ दर्जन बेसिक शिक्षक,सप्ताह भर बाद भी डीएम के निर्देश के बाद भी बीएसए ने कोई एक्शन नहीं लिया है। मामला बल्दीराय तहसील के बेसिक स्कूल प्राइमरी/जूनियर स्कूल से जुड़ा है।इधर स्कूलों में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में कम रुचि ले रहे थे।शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूल से गायब रहते है।जिसकी शिकायत बच्चो के अभिभावको ने पहले बीएसए को किए थे कोई कार्यवाही न होने पर डीएम जसजीत कौर ने गंभीरता से लिया।गोपनीय व आकस्मिक जांच एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव से कराई गई।तो दो दर्जन विद्यालयों में करीब 16शिक्षक गैर हाजिर मिले थे।निरीक्षण आख्या डीएम के पास आते ही कार्यवाही का निर्देश बीएसए को दिया था।सप्ताह भर बाद भी16शिक्षको के खिलाफ एक्शन के बजाय लीपापोती जारी है।जिस पर डीएम ने फिर बीएसए को तत्काल एक्शन के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles