लखनऊ वाराणसी फोरलेन स्थित केबीएस पेट्रोल पंप अमहट पर 50, 000 रुपए और मोबाइल लूट कांड में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार की रात चार बदमाश पैदल वाहन दूर खड़ा कर पेट्रोल पंप पर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल चलते हुए चले गए थे। नगर कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता को मुद्दा बनाते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक से मिलने की रणनीति तय की है। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि यदि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खुलासा नहीं हुआ तो डीजीपी से मुलाकात कर दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी/पीड़ित संचालक शकील अहमद ने कहा कि जल्द खुलासा नहीं किया गया तो निष्क्रिय पुलिस अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मांग की जाएगी। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय एवं स्वाट प्रभारी उपेंद्र सिंह को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। डीजीपी से मिलकर फोरलेन पर हुए अमहट स्थित केबीएस पेट्रोल पंप लूट कांड के खुलासे के लिए पेट्रोल पंप संचालक आवाज उठाएंगे।
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि व्यापारी धैर्य बनाए रखें । पुलिस टीमें लगाई गई है। जल्द प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।