spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

तालाब की जमीन को हथियाने के लिए चिकित्सक बन गया नटवरलाल

मामला बल्दीराय तहसील के खनोहा गांव का है।जहां के रहने वाले डॉक्टर महेश कुमार ने अपने भाई अमर नाथ,संतराम,बुद्धिराम व इनकी मां के नाम तालाब की जमीन को हड़पने की साजिश रच डाली।जब संदेह हुआ तो डीएम जसजीत कौर ने एसडीएम बल्दीराय को जांच कराने को कहा तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारती,राजस्व कानूनगो व लेखपाल की संयुक्त जांच पर बल्दीराय थाने में लेखपाल ने धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि वर्ष2020 में तत्कालीन डीएम सी इंदुमती के फर्जी हस्ताक्षर से शासन को पत्र भेजा गया।वहां से तालाब की जमीन को बदलने के आदेश आए लेकिन सब फर्जी व कूट रचित है।सवाल यह भी है कि ये पत्र व आदेश जिले से लेकर शासन के विभागो में दौड़ते रहे।इस हेराफेरी में अन्य कर्मी भी तो शामिल नहीं है।खैर तेज तर्रार डीएम एक्शन मोड में है सारा जिन्न बाहर आना तय माना जा रहा है।फिलहाल ये कारनामा इस जिले के लिए नया नही है।जिला अस्पताल में जब सीएमएस डा. वीबी सिंह थे तो भी फर्जी पत्र शासन का आया था।तब डीएम विवेक ने एक्शन लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles