थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 88/23 धारा 302/201 भा0द0वि0 का थाना स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त परमजीत पुत्र श्यामलाल कोरी निवासी ग्राम महेसुआ थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को ग्राम पकड़ी कुतुबपुर मोड से एक अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया । जो पूंछताछ पर बताया की साहब गांव में ही मेरा एक शादी शुदा महिला से चोरी छिपे प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसकी जानकारी मृतक जोखू राम पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम महेसुआ थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को हो गयी थी वह मुझे व महिला को एक साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहता था इसलिए वह बराबर हम दोनों की निगरानी करने लगा था । इसलिए मैने उसकी हत्या की है । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
बरामदगी – आलाकत्ल एक अदद रक्त रंजित कुल्हाडी
तीसरी आँख ने पकड़ाया हत्याभियुक्त
