आपने पिछले 2018 के चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर भेजा, डबल इंजन सरकार का महत्व आपने कोरोना में महसूस किया होगा, फ्री राशन,फ्री टेस्ट,फ्री वैक्सीन आपको मिली…
लोककल्याकारी योजनाएं सबका साथ,सबका विकास के साथ बिना भेदभाव मिल रही है
अगले वर्ष अयोध्या में भव्य राममंदिर तैयार हो जाएगा,आप आइये आपका स्वागत उत्तरप्रदेश करता है
ये नया भारत है,यहां हिंसा,उद्दंडता आतंकवाद के लिए कोई जगह नही है,2018 में त्रिपुरा में सरकार बनी,आपको परिणाम साफ दिखाई दे रहे होंगे..
बिना भेदभाव योजनाओ का लाभ,आस्था का सम्मान करना,त्रिपुरा के गौरव को वापस दिलाना,ये कार्य प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किया गया
कांग्रेस, कम्युनिस्ट शासन होता तो आपको मिलने वाली सुविधाएं हड़प ली जाती, लूट ली जाती,आपको न मिल पाती…
त्रिपुरा विकास का नया मॉडल बन रहा है,पर्यटन का विकास हो रहा है..
इसी सारी चीजों को आगे बढ़ाने के आवाहन के लिए मैं उत्तरप्रदेश से आया हूँ…
उत्तरप्रदेश में भी 5,6 वर्ष पहले भी लूट,दंगे होते थे,आज वहां डबल इंजन की सरकार है,विकास कई गुना स्पीड से बढा है…!!
