spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

देश में आत्मनिर्भर महिलाओं की पहचान बनेगा धोपाप ब्रांड : मेनका |

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन कादीपुर नगर पंचायत के सभागार का लोकार्पण किया।श्रीमती गांधी ने नगर पंचायत के सभासदों से परिचय प्राप्त करते हुए अध्यक्ष आनन्द जायसवाल को नगर पंचायत क्षेत्र में 15 पार्क विकसित करने का लक्ष्य दिया।श्रीमती गांधी ने कादीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया।श्रीमती गांधी ने कादीपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी किया।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने इटकौली में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से लखपति बनने के टिप्स दिए।उन्होंने कहा नए आइडियाज के साथ स्टार्टअप शुरू कर युवा सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।श्रीमती गांधी ने बजरंगनगर बाजार स्थित सीएलएफ कार्यालय पर समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे अगरबत्ती, धूपबत्ती के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती गांधी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण कर उत्साहवर्धन किया।कादीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने चंद्रयान की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। सुल्तानपुर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनकी प्रेरणा से शुरू की गई धोपाप ब्रांड अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण ने अब साकार रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इसी तरह संघर्ष करती रही तो धोपाप ब्रांड देश का ब्रांड बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जीवनोपयोगी 40 उत्पाद और जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शुरू की गई मुंबई जाने की तीसरी ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस 22129/22130 का संचालन शुरू हो गया है।अब सुल्तानपुर के लोगों को सप्ताह में 6 दिन मुंबई जाने के लिए ट्रेन की उपलब्धता हो गई है।इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।ट्रेन लेट आने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अयोध्या कैंट के लिए रवाना किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने कादीपुर विकास खण्ड परिसर में भारतीय जनता पार्टी कादीपुर मण्डल,मां सरजू देवी पीजी कालेज पहाड़पुरकला में करौंदीकला मण्डल एवं अखण्डनगर विकासखंड कार्यालय परिसर में भाजपा अखण्डनगर एवं राहुलनगर मण्डल के पदाधिकारी स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान श्रीमती गांधी ने प्रशासनिक अधिकारियों से भाजपा पदाधिकारियों का परिचय कराया।इस दौरान बड़ी संख्या में प्राप्त हुए आवेदनों को वहा मौजूद एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, बिजली विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को देते हुए तत्काल निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।सांसद श्रीमती गांधी ने कादीपुर के पटेलनगर में बूथ अध्यक्ष विजय शर्मा के पिता एवं ग्राम कोरिया में बूथ अध्यक्ष स्व• लहरी राम के निधनोपरान्त उनके घर पहुंच परिजनों से भेट- मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।आज सांसद के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,शशीकांत पाण्डे,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, आनन्द द्विवेदी,राजेश सिंह,सुभाष चौधरी, लालमणि सिंह,राजित राम, राज नारायण उपाध्याय, शिव नारायण वर्मा, श्रवण मिश्रा,विनोद सिंह, मोहित सिंह, भूपेंद्र पाठक, सुनील सोनी,देव नारायण तिवारी, ब्रह्मदेव सिंह, डाॅ सुजीत सिंह,फतेह बहादुर सिंह,सर्वेश सिंह, जि•प• स• जावेद खान,हरि शंकर सिंह,प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव, अंकित मिश्रा,पिंकू अग्रवाल, धर्मेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles