आईएएस बनने के साथ इन अफसरों को जैसे टिकट मिल जाता है भ्रष्टाचार करने का और गरीबों से पैसा लूटने का। भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे अफसरों को जेल भेजने की जरूरत। प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी को दिया सांसद मेनका ने धन्यवाद। गभडिया मोहल्ले में सांसद के फिसलकर गिरने की घटना से जुड़े सड़क निर्माण के बारे में डीआरएम से की वार्ता। कहा जल्द बनवाई जाएगी सड़क,दूर की जाएगी मोहल्ले वासियों की समस्याएं। सांसद का आवाहन जीते और हारे सभी प्रत्याशी मिलकर करें जनता की सेवा यही हमारा फर्ज।
दो आईएएस समेत पांच अफसरों पर लोकायुक्त जांच मामले पर हमलावर हुई सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी।
