सुल्तानपुर जिला बॉक्सिंग संघ कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष पुलकित सिंह जी ने कहा मुक्केबाजी लड़ाई एक खेल है और एक मार्शल कला है जिसमें 2 लोग अपनी मुट्ठीयो का प्रयोग करके लड़ते हैं ओलंपिक खेलों का मुक्केबाजी लंबे समय से हिस्सा रहा है इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना गया है आगे जिला ओलंपिक संघ सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय (चैंपियन) ने कहा कि मुक्केबाजी का एथलेटिक रूप पूरे रोमन विश्व में लोकप्रिय बना रहा वही आगे प्रवक्ता अनिल द्विवेदी जी ने कहा की बॉक्सिंग से शरीर को ताकत मिलती है और काम करने की क्षमता बढ़ती है बॉक्सिंग से ब्लड सरकुलेशन इंप्रूव होता है और शरीर के टैक्सेस दूर होते हैं इससे स्किन हेल्दी रहती है सतीश सिंह ने कहा की बॉक्सिंग हाई इंपैक्ट वर्कआउट है जो मसल्स को ट्यून करता है इससे फैट बर्न होता है यह बॉडी का अवेयरनेस बढ़ाकर आप को कॉन्फिडेंस बढ़ाती है कोषाध्यक्ष बॉक्सिंग संघ आशुतोष झा लकी ने कहा कि बॉक्सिंग से शरीर के सभी हिस्सों की एक्सरसाइज तो होती ही है साथ ही इसे महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए भी सीखना चाहिए किकिंग, पंचिंग,स्कवेटिंग स्टिचिंग ,से भरपूर बॉक्सिंग महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसी क्रम में गोल्ड मेडल आरती निषाद को जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा सम्मानित किया गया और विनर रहे बॉक्सिंग खिलाड़ी सुजल विक्रम सिंह, आदर्श यादव को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौक़े पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके भटनागर, उपाध्यक्ष रामेंद सिंह राणा, गिरीश मिश्रा,अनुराग पांडे, महासचिव विजय यादव (बॉक्सर) संयुक्त सचिव अश्वनी शर्मा ,अक्षय सोनी ,अंकित शुक्ला, अभय यादव ,सदस्य शिवम सिंह गोलू,प्रदीप यादव, ओम नारायण पाठक, आदि लोग उपस्थित रहे।
नागेंद्र प्रताप (भोला सिंह) के आवास पर जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष पुलकित सिंह जी द्वारा बैठक हुई संपन्न
