सुल्तानपुर : वायुसेना के सुखोई,मिराज,हरक्यूलिस जैसे फाइटर प्लेन आसमान में दिखा रहे अपने करतब।बीते 16 नवम्बर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे व एयर स्ट्रिप का उद्घाटन।सुल्तानपुर में बनाया गया है एयर स्ट्रिप्ट।कूरेभार इलाके के अरवल किरी करवत इलाके में 5km में बने एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के चल रहा है एयर शो का कार्यक्रम।
