पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गांधी ने भाजपा के कार्यकर्ता रमेश शर्मा से मिलने हेतु ईश्वर चंद यादव (चनादीन) की चाय की दुकान पर आई,उन्होंने चना दीन की चाय की दुकान पर रुक कर भाजपा नेता रमेश शर्मा व चना दीन के हालचाल लिये । पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद का चाय की दुकान पर आना भाजपा का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास दिखाई पड़ा।ईश्वर चंद (चनादीन) ने बताया कि पहली बार किसी सांसद ने उनकी दुकान पर रुक कर हालचाल लिया।इसके लिए वे सांसद महोदया का हृदय से बहुत बहुत आभार मानते हैं।
पूर्व केंद्रीय केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गांधी ने भाजपा के कार्यकर्ता रमेश शर्मा से की मुलाक़ात
