सुल्तानपुर से कानपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलवाने की मांग को लेकर अध्यक्ष डॉ0अवधेश शुक्ला के निर्देश पर पत्रकार एशोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल सन्गठन के वरिष्ठ सदस्य आमिल सिद्दीकी की अगुवाई में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी जी से उनके नगर के शास्त्री नगर स्थित आवास पर मिला।सांसद जी ने पत्रकारों के मांग पत्र पर गम्भीरता से चर्चा की,कहा कि इसके लिए वे केंद्रीय रेल मंत्री जी से वार्ता करेंगी।सांसद महोदया जी को दिए मांगपत्र में बताया गया है कि वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाली शटल ट्रेन इतनी भरी होती है कि महिलाओं व बच्चों को चढ़ना मुश्किल हो जाता है।नगर के ब्यापारियों को भी ब्यापार के सिलसिले में कानपुर आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।सुल्तानपुर से कानपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चल जाने से जनपदवासियों को बहुत बड़ी सुविधा प्राप्त हो जाएगी।सांसद महोदया ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को सुल्तानपुर से कानपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलवाने का आश्वसन दिया है।उक्त प्रतिनिधि मंडल में नवीन शर्मा,दीपक मिश्रा,आशीष मौर्या,नीतीश तिवारी,इम्तियाज खान,राकेश यादव,शिवकुमार दुबे सहित दर्जन भर पत्रकार शामिल रहे।