नई आबकारी नीति का असर देसी और अंग्रेजी शराब पर
नई नीति में कोटा बढ़ाने के साथ लाइसेंस फीस में वृद्धि।
देशी पर 5 से 15 रुपये तो बियर के दाम में 10 से 20 रुपये तक बढ़ोतरी।
अंग्रेजी शराब पर रेट बढ़ाने की जिम्मेदारी डिस्टलरियों को मिली।
मॉडल शॉप पर बैठकर शराब पीना भी होगा महंगा।
मॉडल शॉप की सालाना फीस 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख की गई ।
लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में ज्यादा बढ़ेगी लाइसेंस फीस ।
इन जिलों के 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले होटल रेस्टोरेंट, क्लब और बार को विशेष श्रेणी का मानते हुए बढ़ी लाइसेंस फीस ।