spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण हर गरीब को मिल रही छत : सांसद |

सांसद मेनका ने 7500 गरीबों को किया पीएम आवास वितरित

औरतों के लिए घर एक जेवर व जिंदगी की तरह: सांसद मेनका

गरीबों को घर देने के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद ममेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के दुसरे दिन लंभुआ, भदैया व दूबेपुर विकास खंड मुख्यालय पर 7500 लोगों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र का वितरण किया।वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने बताया कि औरतों के लिए घर एक जेवर होता है।घर एक जिंदगी होती है, यदि घर न हो तो औरतें बहुत ही घबराती हैं।श्रीमती गांधी ने कहा कि जरूरतमंदों को घर उपलब्ध करवा कर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं। उन्होंने गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि हर गरीब को सर ढकने के लिए छत नसीब हो रही है। श्रीमती गांधी ने प्रयागराज में हुई अपराधिक वारदात में हमलावरों के विरुद्ध हो रही सरकार व पुलिस की करवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं सुल्तानपुर में भी पिछले 4 वर्षों से अपराधियों व माफियाओं पर शिकंजा कसा हुआ है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते बताया कि श्रीमती गांधी ने परसरामपुर व कन्धईपुर गांव में न्यायपंचायत स्तर के प्रबुद्धजन सम्मेलन में लोगों से सीधा संवाद करते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। श्रीमती गांधी गजापुर व पूरेमहोबशाह गांव में जाकर श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई। श्रीमती गांधी ने सौरमऊ देहात में पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया।श्रीमती गांधी ने पीथीपुर गांव में जाकर योगेंद्र प्रताप सिंह के भतीजी की शादी के अवसर पर आशीर्वाद दिया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार, कृपाशंकर मिश्रा, शशिकांत पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा, कुंवर बहादुर सिंह,डिंपल सिंह, अरविन्द सिंह,प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles