फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक शिशु भ्रूण को कुत्ते ने निवाला बना लिया। मोहल्ले के लोगों ने देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और जांच पड़ताल की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंडियाना में कूड़े में भ्रूण पड़ा था। जहां भ्रूण को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को नोचते हुए देखा तो मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की, लेकिन भ्रूण किसने फेंका आदि की जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस ने मोहल्ले के कई लोगों से जानकारी की।
मोहल्ले के लोगों ने बताया यहां आसपास कोई नर्सिंग होम व क्लिनिक भी नहीं है। ऐसे में कूड़े के ढेर में पड़ा भ्रूण चर्चा का विषय बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि कुछ माह पूर्व भी यहां एक भ्रूण पड़ा मिला था। उसकी भी जानकारी नहीं हो पाई थी।