बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के खिलाफ मजिस्ट्रेट ने नगर कोतवाल से तलब की रिपोर्ट। नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज के भ्रष्टाचार के मामले में सुरेश प्रताप सिंह निवासी बेला मोहन थाना कोतवाली देहात से मारपीट करने , जान से मरने धमकी देने एवं अनैतिक आचरण किए जाने का मामला। सुल्तानपुर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के साथ सहकर्मी आदिल नसीम, अंबुज कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह समेत अज्ञात लोगों को किया गया वाद पत्र में शामिल। बीएसए के खिलाफ 156/3 की कार्रवाई शुरू होने से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप। इसी प्रकरण में बीते दिनों बीएसए ने दर्ज कराया था शिकायतकर्ता सुरेश सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली में फर्जी मुकदमा।