बुलंदशहर में कालाआम चौराहे पर एक दफ्तर में कार्यरत कर्मी पर उसके भाई और भाभी ने जानलेवा हमला कर दिया। पैसों के लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर लगी भीड़ के कारण हमलावार पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पीड़ित कर्मी की तहरीर पर नगर कोतवाली में FIR दर्ज कर ली गई है।
बुलंदशहर के कालाआम चौराहे पर स्थित ब्रह्मपुत्र कॉम्प्लेक्स मार्केट में स्थित एक ऑफिस में कोतवाली देहात क्षेत्र के रामपुरा गांव का रहना वाला मोहित कुमार कार्य करता है। पीड़ित मोहित का अपने सगे बड़े भाई राहुल और भाभी प्रियंका से रूपयों के लेनदेन का विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से पीड़ित मोहित से उसका भाई राहुल दुश्मनी मान बैठा है और उसे जान से मारने की नीयत से घूम रहा है।
रविवार की सुबह जब मोहित अपने ऑफिस में था तभी राहुल ने उसे कुछ बात करने के बहाने से ऑफिस के बाहर बुला लिया। इसके बाद मोहित के साथ मारपीट करने लगा। आरोपी राहुल ने मोहित को जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन भी दबा दी।
ये पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली। लोगों ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी राहुल और उसकी पत्नी पास मौजूद लोगों पर भी मारपीट करने की नीयत से टूट पड़े। इस घटना के बाद पीड़ित मोहित ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए अपने बड़े भाई और भाभी पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना काे अंजाम दिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।