बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति और चल रहे कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण।राम जन्मभूमि परिसर में तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, बिजलीघर,300 ब्लॉक के टॉयलेट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट,परकोटा,रिटेनिंग वॉल का किया गया स्थलीय निरीक्षण।जन्मभूमि पथ का हुआ निरीक्षण। राम जन्मभूमि परिसर में परकोटे की जद में आ रहे रामलला के दर्शन मार्ग पर 1 साल के लिए श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा रूट डायवर्टम डायवर्ट किए जाने वाले दर्शन मार्ग के रूट का भी किया गया निरीक्षण। मंदिर के गर्भ ग्रह की लाइट को दिया गया अंतिम रूप। अगली बैठक में मंदिर के फ़साड़ लाइट को लेकर लिया जाएगा निर्णय। भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंगों पर मूर्ति निर्माण के लिए मिट्टी के मॉडल बैठक में किए गए प्रस्तुत एक 3D मॉडल तो दूसरा गुड़गांव से बनकर आया है मॉडल। राम के जीवन प्रसंग पर आधारित मॉडल को भी लेकर लिया गया निर्णय। रेलवे की संस्था राइटस रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं के व्यवहार पर करेगी रिसर्च। क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम की जिम्मेदारी दी गई है रेलवे की संस्था राइट्स को।