मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में आगामी मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद सुलतानपुर के रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में 14 मार्च, 2023 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से आयोजित की जायेगी। बैठक में मण्डलायुक्त के अलावा मण्डल से जुड़े विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी भी शामिल होंगे। उक्त बैठक में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।