spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मां की डांट से नाराज किशोर ने लगाई फांसी:सुबह काम करने को लेकर मां ने लगाई थी डांट, अमरूद के पेड़ से लटककर दी जान

बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव सेड़वा मजरे दूली खेड़ा में 16 वर्षीय किशोर ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर अमरूद के पेड़ में रस्सी से आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

सेड़वा निवासी विनोद यादव का पुत्र सचिन सुबह जानवरों का काम न करने पर माता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से 7 बजे निकला और गांव के बाहर खड़े अमरूद के पेड़ में रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली मृतक के दो छोटे भाई बड़कू और छोटकू तथा एक बहन रुचि है। मृतक भूमानंद इंटर कॉलेज भाउपुर फतेहपुर में कक्षा 11 का छात्र था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

पिता विनोद फतेहपुर के चौडगरा में फैक्ट्री में मजदूरी करते है। घटना के बाद मां रमेशा व परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि पिता की सूचना पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles