spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मायावती का भाजपा सरकार पर हमला, बोलीं- मणिपुर के तरह ही हरियाणा में भी कानून व्यवस्था ध्‍वस्‍त

भगवा यात्रा न‍िकलने के बाद हरियाणा के नूंह और सोहना में भड़की ह‍िंसा धीरे धीरे अन्‍य ज‍िलों को भी अपनी चपेट में ले रही है। नूंह ह‍िंसा के बाद यूपी के कई शहरों में अलर्ट जारी क‍िया गया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि मणिपुर के तरह ही हरियाणा में भी कानून व्यवस्था ध्‍वस्‍त है।

हरियाणा के नूंह और सोहना में सोमवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद यूपी के कई ज‍िलों में अलर्ट जारी क‍िया गया है। नूंह ह‍िंसा में बागपत न‍िवासी बजरंग दल के एक नेता की भी मौत हुई है। ज‍िससे हिन्‍दू संगठनों में काफी आक्रोश है। हर‍ियाणा में हुई ह‍िंसा के बाद अख‍िलेश यादव ने जहां इसे डबल इंजन सरकार की नाकामी बताया था वहीं अब बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार के खुफिया तंत्र को निष्क्रिय बताकर हमला बोला है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना साबित करता है कि मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है… अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती तो वे ऐसे आयोजनों को अनुमति क्यों देती हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles