spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मिलेनियम वर्ड स्कूल अब सुल्तानपुर में भी,भाजपा नेता सुशील त्रिपाठी है स्कूल के चेयरमैन,करौली शंकर महादेव गुरु व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज हुआ उद्घाटन |

सुल्तानपुर-मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल ने आज सुल्तानपुर में विश्व स्तरीय शिक्षण प्रणाली में एक नए युग के शुरुआत की घोषणा की है। इस बहुप्रतीक्षित स्कूल ने आज अपना पहला कदम उठाया। जिसके पास मौजूदा पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को बदलने की पूरी क्षमता है। मिलेनियम स्कूल का मूल मंत्र है – वचनबद्धता, प्रत्येक बच्चे के सामर्थ्य और प्रतिभा को पोषित करने की। जो उन्हें आजीवन सीखने की ललक और कल के नेता के रूप में उभरने में मदद करती है।

मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल न केवल बच्चों के लिए उच्च लक्ष्य निर्धारित करता है बल्कि उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके मार्ग का विकास भी जारी रखता है। यहाँ पर बच्चों को विभिन्न तरीकों से सक्रिय रखा जाता है ताकि प्रभावी प्रणाली को समझने में उन्हें सहायता मिल सके। बच्चे को केंद्र में रखते हुए, यह ध्यान रखा जाता है कि उनका विकास उम्र के अनुसार हो। मिलेनियम एजुकेशन मैनेजमेंट के देश भर में चालीस से अधिक स्कूल हैं। ब्रांड की लोकप्रियता का कारण यह है कि वह सिर्फ सामग्री पर ध्यान नहीं देता बल्कि बच्चों के कौशलों और शक्तियों को पहचानने में भी सहायता करता है। इस प्रकार, कौशल पर आधारित शिक्षा प्रणाली से निर्णय लेने, विश्लेषणात्मक कौशल और रचनात्मकता का निर्माण करने में मदद मिलती है। शिक्षकों के नियमित ऑडिट और निरंतर व्यावसायिक विकास मिलेनियम वर्ल्ड स्कूलों के मानकों को उच्च रखने में मदद करते हैं।अभी तक मिलेनियम वर्ड स्कूल कुल 725 प्री स्कूल और 40 12+ ब्रांच चला रहा है और आगे अभी इनके 50 और ब्रांचेस रन करने का लक्ष्य है। जिसमे यूपी में कुल 25 स्कूल अभी और खुलने है।

वहीं स्कूल के प्रोमोटर श्री सुशील त्रिपाठी ने सुल्तानपुर में स्कूल के लिए अपने विचार सबके समक्ष रखे। उनकी युवाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता और उनके प्रति उत्साह उन्हें सुल्तानपुर में कौशल शिक्षा केंद्र स्थापित करने में दिखाई दी। कौशल और मूल्यों पर आधारित समाज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने मिलेनियम एजुकेशन मैनेजमेंट के साथ सुल्तानपुर में एक अनूठा स्कूल खोलने के लिए साझेदारी की है। यह स्कूल उनका सपना है और वह चाहते हैं कि हर बच्चा अपनी उन क्षमताओं को पहचाने, जो उसके अंदर छुपी हैं। लगातार कोशिश करना, सफलता की इच्छा और लक्ष्य तक पहुँचने की उत्सुकता ये वो कौशल हैं जो व्यक्तिगत श्रेष्‍ठता के द्वार खोलते हैं।

इस अवसर पर सुश्री गीतिका बहुगुणा, सीओओ सर्विसेज, और अरशद नईम, मिलेनियम एजुकेशन मैनेजमेंट के बिजनेस हेड मौजूद रहे और उन्होंने अपने विचार साझा किए और स्कूल की उन्नति और सफलता की कामना की।सुशील त्रिपाठी ने इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles