सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति विभाग के 39 डिप्टी कलेक्टर गृह विभाग के 93 पुलिस उपाधीक्षक खाद्य एवं रसद विभाग के 7 जिला खाद्य विपणन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी वित्त विभाग के 12 कोषाधिकारी व लेखाधिकारी नगर विकास विभाग के 10 सहायक नगर आयुक्त व कर निर्धारण अधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति विभाग के 39 डिप्टी कलेक्टर, गृह विभाग के 93 पुलिस उपाधीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग के 7 जिला खाद्य विपणन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी, वित्त विभाग के 12 कोषाधिकारी व लेखाधिकारी, नगर विकास विभाग के 10 सहायक नगर आयुक्त व कर निर्धारण अधिकारी, राजस्व विभाग के 44 नायब तहसीलदार, आयुष विभाग के 422 चिकित्साधिकारी, भू-तत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के 53 प्राविधिक सहायक व खान अधिकारी तथा खान निरीक्षक, राज्य संपत्ति विभाग के 5 व्यवस्थाधिकारी व व्यवस्थापक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 15 प्रबंधक व विशेष कार्याधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।