spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मुख्य सचिव और डीजीपी के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक

राजस्थान में विधान सभा चुनाव में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार, प्रमुख सचिव आबकारी श्रीमती बीना कुमारी, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार तथा राजस्थान की ओर से मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा व पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान में विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में उत्तर प्रदेश द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव प्रस्तावित हैं इसलिए सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए। सीमावर्ती जनपदों में ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिससे पड़ोसी राज्यों के आम चुनाव प्रभावित हो। सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित किए जाएं और सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि बार्डर के आस-पास नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए और पेट्रोलिंग की जाए जिससे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो सकंे। सीमाओं पर पुलिस की सक्रियता को बढ़ाया जाए जिससे अपराधियों के मूवमेंट को रोका जा सके। हिस्ट्रीशीटर व जमानत पर चल रहे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
इस मौके पर मुख्य सचिव ने राजस्थान के मुख्य सचिव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये शुभकामनाएं भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles