spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मुख्य सचिव ने रीवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम की वर्तमान स्थिति एवं ऊर्जा विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने रीवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम की वर्तमान स्थिति एवं ऊर्जा विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। प्रदेश में बिजली कनेक्शन बढ़ाने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिये प्रेरित किया जाये। इस अभियान में स्कूली बच्चों और महिलाओं को शामिल किया जाए। इसके अलावा उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के दिनों में लो-वोल्टेज व लोकल फाल्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता में वृद्धि की जाए तथा जर्जर लाइनों को बदलकर एबीसी केबल लगाए जाए, साथ ही पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। जहां कहीं भी लकड़ी के खंभों के सहारे विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं, उन्हें हटाकर नए विद्युत पोल लगाये जायें। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि उपभोक्ताओं को सही बिल मिले और समय पर मिले। बिल का समय पर भुगतान करने के लिये उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाये।
उल्लेखनीय है कि रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत लाइन हानियों में कमी लाए जाने के लिए विद्युत वितरण के क्षेत्र में व्यापक सुधार किये जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, चेयरमैन यूपीपीसीएल श्री एम0देवराज, एमडी यूपीपीसीएल श्री पंकज कुमार समेत सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles