मेरठ में एक बार फिर घर से लापता हुई बच्ची की लाश मिली है। शनिवार सुबह जानी थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में खेत में ढाई साल की बच्ची की बॉडी मिली है। बच्ची का नाम आयत बताया जा रहा है। बच्ची की डेड बॉडी खेत में मिली है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच रही है। वहीं पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। बता दें कि पिछले 3 महीने में बच्चियों के घर से गायब होने की यह 6वीं घटना है। इसमें 4 बच्चियों की लाश मिली और एक बच्ची अभी तक गायब है।
जानी के बहरामपुर गांव में रजवाहे के पास महेंद्र का खेत है। महेंद्र के खेत में सुबह ढाई साल की लापता बच्ची आयत का शव मिला है। खेत मालिक ने बच्ची के शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मोहसिन परिवार संग वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी आयत का ही शव था। बेटी का शव मिलने से परिवार समझ नहीं पा रहा कि ये सब कैसे हुआ।
गला दबाकर हत्या की आशंका
बच्ची के गले पर निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है। जानी इंस्पेक्टर का कहना है कि बच्ची का शव मिला है, जांच की जा रही है। हत्या है या कुछ और ये जांच के बाद ही पता चलेगा