अपने संसदीय क्षेत्र भ्रमण के चौथे दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अल्पसंख्यक गांव मनियारपुर में मुस्लिम भाइयों से संवाद किया।उन्होंने कहा मैं आती हूं सेवा करने ,और जो लोग सेवा करते है पूछते नही कौन हिन्दू है कौन मुसलमान है।मैं जाति और कौम पूछकर सेवा नही करती।किसने वोट दिया किसने नही इससे मुझे फर्क नही पड़ता है।मुझे दुनिया के दर्द को कम करने में खुशी मिलती है।मुझे जाति कौम की बहुत समझ नही है।मुझे तो हर किसी में इंसान दिखता है।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मेरा घर हमेशा सबके लिए खुला है।इसके पूर्व सांसद श्रीमती गांधी ने शास्त्रीनगर स्थित आवास पर सबेरे 7 बजे से जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की समस्याओं को निस्तारित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 3:15 बजे अपराह्न सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।आज प्रमुख रूप से शशिकांत पाण्डे, व कार्यक्रम संयोजक जफर खान जि•प•स•, इरफान खान प्रधान, बद्दन खान प्रधान, पवन यादव, सोहराब प्रधान, इमरान प्रधान,नैय्यर भाई प्रधान,अनवर खान, प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव,धर्मेश चौरसिया सहित 2 दर्जन से अधिक प्रधान व क्षेत्र के प्रभावशाली लोग मौजूद रहे।
