कोतवाली नगर के पांचोंपीरन का मामला।एसडीएम सदर सीपी पाठक बोले बिना रिन्युवल चल रही थी बाजार।वही विधायक के भाई रिजवान सोनू ने बताया कि नवीनीकरण की फाइल मार्च से जिला पंचायत में लंबित है।सत्ता के दबाव में शर्ते पूरी होने के बाद भी लाइसेंस रिन्यू नही हो रहा हैं।सोनू ने बताया कि बिना नोटिस के जबरन पशु बाजार पर रोक लगाई जा रही है।इन अफसरों को अधिकार नहीं है।अफसरों ने कुछ व्यापारी व पशुपालक को मारा पीटा है।कई वाहन व चालक को भी पुलिस पकड़ ले गई है।भीड़ बुलाने के आवाहन पर कोतवाल से सोनू की हुई हॉट टॉक।