आपको बताते चले की संस्था लगातार गरीब बच्चो के बीच रंग उत्सव का आयोजन कर रही है इसी कड़ी मे आज सोहावल के मंगलसी गाँव मे राम जानकी मंदिर मे धूम धाम से मनाया गया बच्चे गुलाल अबीर ,पिचकारी, मुखोटा,गुब्बारा ,पाकर बहुत खुश हुए इस मौके पर रवि मौर्य सनातनी ने इस कार्य क्रम के लिए अध्यक्ष लवकुश जी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्य क्रम राजन कोसल , अभय कोसल, अमन, घनश्याम, गनेश चौरसिया, मौजूद रहे l