रंगभरी एकादशी से ही शुरू हो जाता है हनुमानगढ़ी पर रंगोत्सव। हनुमानगढ़ी से होती है होली की शुरुआत। नागा साधु विराजमान हनुमानजी को अबीर गुलाल लगाकर होली खेलकर करते हैं रंगोत्सव के सप्ताह का आगाज। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नागा साधु ने हनुमानगढ़ी पर खेली होली। ढोल नगाड़े के साथ निकली नगर भ्रमण को। राम नगरी के प्रमुख मठ मंदिरों में नागा साधु देंगे होली का आमंत्रण। नागा साधु कर रहे है राम नगरी के सांस्कृतिक सीमा 5 कोस की परिक्रमा। हनुमान जी के निशान के साथ सड़कों पर निकले नागा साधु फगुआ गाते हुए प्रमुख मंदिरों में दे रहे हैं होली का आमंत्रण। अबीर गुलाल से सराबोर हुई राम नगरी।