रेल कर्मचारियों के पक्ष में प्रदर्शन पर उतरी उनकी पत्नियां। बच्चों के साथ सुल्तानपुर जंक्शन के डीजल लॉबी पर किया तख्ती और पोस्टर लेकर प्रदर्शन। लोको पायलट की पत्नियां बोलीं, मोबाइल फोन जमा करना रेल प्रशासन की हिटलर शाही। ऐसे में बच्चों की तबीयत खराब हो या घरेलू समस्याएं उत्पन्न हो तो हम हो जा रहे किंकर्तव्यविमूढ़। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी भी समर्थन में उतरे। बोले लोको पायलट का फोन जमा कराना अनैतिक कार्य, हम भी इसका करेंगे विरोध।