spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लोक निर्माण मंत्री, श्री जितिन प्रसाद ने सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आज यहां उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं। देश एवं प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण समय है इसलिए दिन रात मेहनत कर सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के उद्देश्य से निर्माण कार्यों की गति में 3 से 4 गुना तक वृद्धि लाएँ।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता, गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिये कि वर्तमान में निर्माणाधीन परियोजनाओं को पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए आगामी 15 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने निर्माणाधीन परियोजनाओ की देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि परियोजनाओं की लेटलतीफी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परियोजनाओं में देरी के कारणों का पता लगाएं और तत्काल समस्या का निराकरण करा कर परियोजनाओं को पूर्ण कराएं, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय कराएं। किसी भी स्थिति में एस्टीमेट रिवाइज नहीं किया जाएगा।
श्री प्रसाद ने निर्देश दिया कि गुणवत्ता एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से इंपैक्ट वैल्यू टेस्ट, क्यूब टेस्ट, सिल्ट कंटेंट टेस्ट, रोड रिलेटेड टेस्ट, कंक्रीट कंप्रेसिव स्ट्रैंथ टेस्ट, स्लंप टेस्ट कराए जाएं। साइटों पर कराए गए क्वालिटी से संबंधित टेस्ट को पी0एम0एस0 (प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग स्टाम) पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जाए। गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम द्वारा निर्माण इकाइयों की साइटों पर समय-समय पर साइटों के कार्यों का एनडीटी (नाॅन डिस्ट्रेक्टिव टेस्ट) व गुणवत्ता से सम्बन्धित अभिलेखों का नियमित निरीक्षण किया जाए।
बैठक में एम0डी0 सेतु निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 78 लक्षित सेतु के सापेक्ष अब तक 34 सेतुओ का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 रूट पर स्वीकृत, पूर्ण एवं निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि डीएफसीसी के अंतर्गत स्वीकृत 58 रेल उपरिगामी सेतु में से 20 रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण पूर्ण हो चुका है, 15 रेल उपरिगामी सेतु मार्च 2023 तक पूर्ण हो जाएंगे बाकी पर भी तेजी से काम करा कर पूर्ण कराया जाएगा। सेतु निगम द्वारा वर्तमान में ईपीसी मोड पर 10 कार्य कराए जा रहे हैं।
एम0डी0 सेतु निगम श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर मा० लोक निर्माण मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नरेन्द्र भूषण, विशेष सचिव लोक निर्माण श्री आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles