गोरखपुर के आदर्शनगर में स्थित एक टीनशेड के अर्धनिर्मित मकान में लापता युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। तहरीर के आधार पर विदेश भेजने वाली फर्म के राजन, रंजन और प्रवीण को हत्या का आरोपी बनाया है।
उधर, डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें मौत की वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है, लेकिन शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं।
11 फरवरी को घर आया था अवनीश
दरअसल, कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज सिंघड़िया निवासी अवनीश निषाद (27) नागपुर में पेंट पालिश का काम करता था। 11 फरवरी को गोरखपुर आया और फिर 15 फरवरी को किसी बात को लेकर विदेश भेजने वाली फर्म के कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया था। परिजनों के मुताबिक, उसने पुलिस चौकी में सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शनिवार से लापता था अवनीश
इसके बाद अवनीश शनिवार को घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, मगर पुलिस को सूचना नहीं दिए थे। बुधवार को अवनीश की लाश मिल गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। नशे के ओवरडोज की वजह से मौत की आशंका है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।