शादी के रिश्ते के बहाने गिरोह ने किया लाखों रुपए पर हादसा। लड़की के घर रिश्ता देखने आए वर पक्ष के लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटे लाखों की नकदी और जेवरात। चांदा कोतवाली के बनभोकार गांव से जुड़ा मामला। लड़की पक्ष की तरफ से रात्रि विश्राम का किया गया था अनुरोध, रात के अंधेरे में वर पक्ष ने किया अजब-गजब कारनामा। बीती रात हुई वारदात के बाद रविवार की भोर मौके पर पहुंचे चांदा कोतवाल श्रीनिवास पांडेय बोले। मामले में की जा रही सुराग रसी, तहरीर पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा।