गोरखपुर पुलिस ने कभी सीएम योगी के करीबी रहे सपा नेता पर एक और केस दर्ज किया है। दोनों पर दीवानी कचहरी में मुकदमा की पैरवी करने जा रहे वादी मुकदमा को धमकी देने का आरोप है। शिकायत पर कैंट पुलिस ने शेखर, चंदन और सौरभ विश्वकर्मा समेत 15 अज्ञात के खिलाफ जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हियुवा के नेता ने दर्ज कराया केस
राजघाट इलाके के मिर्जापुर, काली मंदिर निवासी हिंदु युवा वाहिनी के नेता विवेक कुमार गुप्ता उर्फ विवेक सूर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, वह अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम के न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा राज्य बनाम दीपक शाह थाना कोतवाली का वादी मुकदमा है। वह सोमवार को मुकदमे की पैरवी में दीवानी कचहरी गया था।
सुरक्षाकर्मियों ने बचाया
इस दौरान न्यायालय परिसर में नई बिल्डिंग के पास मुकदमे में आरोनी राजघाट क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी शेखर विश्वकर्मा, उसका भाई चंदन और सौरभ विश्वकर्मा 12-15 अज्ञात लोगों के साथ उसको घेर लिए और गवाही देने पर जानमाल की धमकी देने लगे। उनके निजी सरकारी सुरक्षाकर्मी ने आसपास के लोगों की मदद से सुरक्षित उन्हें घेराबंदी से बाहर निकाला।”
कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया, ”आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।”



