सीएम योगी के निर्देश पर जमीन घोटाले में लिप्त सात अधिकारियों को निलंबित किया गया।
मुरादाबाद में जमीन घोटाले में संपत्ति प्रबंधक अमित शुक्ला, अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार और उप आवास आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद निलंबित
गाजियाबाद में फर्जी पावर ऑफ अटार्नी पर रजिस्ट्री करने के आरोप में में चार निलंबित।
गाजियाबाद में उपनिबंधकों नवीन राय, सुरेंद्र चंद्र मौर्य, रवींद्र मेहता व अवनीश राय निलंबित