सुल्तानपुर पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है पुलिस ने पशु तस्करों और अवैध बाजार मालिकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है अभियान के तहत जहां सपा विधायक ताहिर खान के बाजार पर कार्रवाई हुई तो वही बंधुआ कला थाने की पुलिस ने पशु बाजार मालिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई किया इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है
आपको बता दें कि सुलतानपुर डीएम एसपी सुमन बर्मा के निर्देशन पर पुलिस अवैध पशु तस्करों और अवैध पशु बाजार मालिकों के विरुद्ध सख्त हो गई है डीएम एसपी के निर्देश पर बंधुआकला थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ आज भोर में ही अभियान चलाकर ताबड़तोड़ छापेमारी किया छापेमारी के दौरान लोधेपुर स्थित साहिबे की पशु बाजार पर भी छापा मारा यहां पर लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं पाया गया पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए थाने पर पूर्व प्रधान साहिबे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नसीहत दिया कि यदि बाजार लगती पाई गई तो कठोर से कठोर कार्रवाई होगी थाना प्रभारी की कार्यवाही से पूरी तरह से हड़कंप मच गया है